ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को 2000 करोड़ रुपये का चूना लगा है। यह नुकसान कंपनी को अपने कस्‍टमर्स को डिस्‍काउंट बांटने के कारण हुआ है।

संख्या बढ़ाने के चक्कर में करोड़ों का नुकसान
लोगों द्वारा बेहद पसंद की जाने वाली भारत की लोकप्रिय ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट ने हाल ही में उपभोक्ताओं को कई खास व आकर्षक ऑफर्स उपलब्ध कराए थे। किंतु अपनी बिक्री और उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने की इस दौड़ में कंपनी को करोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है।

विरोधियों को पीछे करने का जुनून

फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतियोगी ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील और एमेजन से आगे बढ़ने की होड़ में उपभोक्ताओं के लिए अधिक डिस्काउंट ऑफर्स मुहैया कराए थे। इन कारणों से कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। 2014-2015 के वित्तीय वर्ष में फ्लिपकार्ट को करीब 2,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। यह नुकसान कंपनी की बिक्री के लगभग 20 प्रतिशत के बराबर है। हालांकि कंपनी इस नुकसान के बावजूद ऑनलाइन रिटेलर रेवेन्यू तेजी से बढ़ाने में सफल रही।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari