देशभर में खाद्य पदार्थों की आसमान छूती कीमतों को देखकर केंद्रीय बैंक गवर्नर रघुराम राजन चिंतित नजर आ रहा है। महंगाई में कटौती लाने के लिए ब्‍याज दरों में तीन बार कटौती किये जाने के बावजूद भी महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है।


बेतहाशा बढ़ते दामों से चिंतित हुए गवर्नर
देश में बहुत से खाने-पीने की चीजों की कीमतें लगातार बढ़ी हुई है। इस साल अच्छे मॉनसून की संभावना और हाल के दिनों में हुई अच्छी बारिश के बावजूद कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही। एक तरफ इस महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है तो दूसरी तरफ थोक बिक्रेताओं के लिए यह अप्रत्याशित वरदान है। इसलिए केंद्रीय बैंक और सरकार के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन अर्थव्यवस्था में वृद्धि को रफ्तार देने के लिए इस साल ब्याज दरों में तीन बार कटौती कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने चेताया है कि अगर कमजोर बारिश से कीमतों में बढ़ोतरी होती है और महंगाई उनके लक्ष्य से ऊपर जाती है तो वह दरों में कटौती नहीं करेंगे। इसके चलते मुंबई में बॉन्ड और स्टॉक ट्रेडर लगातार मौसम के पूर्वानुमानों पर नजर जमाए हुए हैं।व्यापारियों को कीमत ऊंची रहने की आशंका


लेकिन इस वित्तीय राजधानी से पूर्व में 330 किलोमीटर दूर स्थित औरंगाबाद के भीड़भाड़ वाले बाजार में एक थोक विक्रेता शेख शरीफ को मॉनसून पर नजर रखने की कोई जरूरत नहीं है। वह कहते हैं कि भले ही बारिश कैसी रहे, कीमतें ऊंची रहेंगी। उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में बेमौसम बारिश और उसके बाद लू से फसलों को नुकसान पहुंचा है और किसान इस कमी की तत्काल भरपाई की स्थिति में नहीं होंगे। उन्होंने कहा, 'कम आपूर्ति के कारण अच्छे मॉनसून के बावजूद सब्जियों की कीमतें बढ़ेंगी।' शरीफ ने कहा, 'अगर मॉनसून खराब रहा तो कीमतों और ज्यादा उछाल आएगी।'दालों में बढ़ोतरी से होगी रिजर्व बैंक को परेशानीभारत के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में दालों, सब्जियों और चिकन का हिस्सा 12 फीसद है। इसका मतलब है कि कीमतों में भारी बढ़ोतरी से आरबीआई के सामने बड़ी चुनौती पैदा हो जाएगी। आरबीआई ने उपभोक्ता कीमत बढ़ोतरी 2 से 6 फीसद के बीच रखते हुए इस साल देश का पहला महंगाई लक्ष्य जारी किया है। इस साल महंगाई इन स्तरों के बीच रहने से राजन ने ब्याज दरें कुल 75 आधार अंक कम की हैं।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra