संभावित बाढ़ के मद्देनजर संगम पर मॉक ड्रिल का आयोजन

डीएम ने लगातार अभ्यास करते रहने की सलाह के साथ दी शाबाशी

ALLAHABAD: गुरुवार दोपहर अचानक संगम तट पर कुछ लोग नाव पलटने से नदी में डूबने लगे तो वहां मौजूद स्नानार्थियों और पर्यटकों के रोंगटे खड़े हो गए। चारों ओर बचाओ-बचाओं की आवाज गूंजने लगीं। देखते ही देखते उनके बचाव के लिए चार-पांच बोट दौड़ पड़ीं और दुर्घटनास्थल को घेर लिया। सभी को पांच मिनट में किनारे पर लाकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम नाटकीय था जिसने लोगों को विचलित कर दिया। एनडीआरएफ, पीएसी और आरएएफ की ओर से संभावित बाढ़ के मददेनजर यह मॉक ड्रिल का आयोजन डीएम संजय कुमार और आएएफ कमांडेंट दिनेश सिंह चंदेल की पहल पर किया गया था।

लगातार अभ्यास का दिया निर्देश

डीएम संजय कुमार ने बचाव व राहत संबंधी तैयारी पर सुरक्षा बलों को शाबाशी देते हुए उन्हें अभ्यास करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोनों ओर से नदियों से घिरा होने के चलते जरा सी बारिश में इलाहाबाद में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यही कारण है कि बारिश के मौसम में ऐसे अभ्यास कराए जाते हैं जिससे किसी अनहोनी के दौरान आम जनता की जान मुस्तैदी से बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि बारिश के मौसम में दिक्कतों से निपटने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले दिनों शहर में हुई जोरदार बारिश ने खतरे की घंटी बजा दी है। उधर, नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन जलभराव और बाढ़ की संभावित परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों में जुट गया है।

Posted By: Inextlive