अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड भारत में अपनी गति तेज करने में जुटी है। उसके लिय भारतीय बाजार काफी अहम हो चुका है। ऐसे में अब फोर्ड में अपनी कार की सीरीज में फिगो एस्पायर कल बुधवार को लॉन्च की है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी का कहन है कि आगामी 1 साल के अंदर भारतीय कार बाजार में अपनी 2 गाड़िया और उतारेगी।


टक्कर लेने के लिए उतारा
आज दुनिया की बड़ी कार निर्माता कंपनियों में गिनी जाने वाली अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड अब भारत के वाहन बाजार पर अपनी नजर गड़ाए है। इसके लिए वह काफी लंबे समय से कोशिश कर रहे है। ऐसे में अब अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने कल दिल्ली में अपना एक नया कार मॉडल फिगो एस्पायर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि उसकी यह नई पेशकश कार शौकीनों को जरूर पसंद आएगी। इसके साथ ही कंपनी ने भारतीय कार बाजार को देखते हुए इसकी शुरुआती कीमत 4.89 लाख रुपये रखी है। इसके साथ ही इसमें कई सारे शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें इसके कुछ खास सेफ्टी फीचर भी शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो कंपनी ने इसे मारुति सुजुकी, हियुंदाई और होंडा जैसी कंपनियों की कारों से टक्कर लेने के लिए उतारा है।सबसे खास बात तो यह है कि फिगो एस्पायर पेट्रोल और डीजल दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध है। ऑटोमैटिक कॉल कर सकता


इसके साथ ही इसमें पेट्रोल इंजन के दो संस्करण- 1200 सीसी और 1500 सीसी दिए गए हैं। वहीं डीजल इंजन में 1500 सीसी का एक विकल्प है। जिसमें पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 18.2 किमी प्रति लीटर है जबकि डीजल वेरिएंट की माइलेज है 25.82 कीमी प्रति लीटर हैं।वहीं सेफ्टी फीचर्स में  6 एयरबैग्स का ऑप्शन दिए गए हैं। इसके अलावा इमरजेंसी सिंक जो किसी दुर्घटना के समय ऑटोमैटिक कॉल कर सकता है। यह आप्शन भी कार शौकीनों को बेहद पसंद आएगा। इसके अलावा पेरेंट्स अपने बच्चों को गाड़ी देते समय गाड़ी की स्पीड को डिजिटली कम कर सकते हैं, ताकि उनके बच्चे गाड़ी को उनकी फिक्स की हुई स्पीड से ही चलाएं। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि 1 साल के अंदर फिगो का हैचबैक वैरियंट और दूसरा एंडेवर एक नए अवतार में उतारेगी।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra