समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव पीएम मोदी से दोबारा पीएम बनने की डिमांड करने के बाद से चर्चा में बने है। एेसे में मुलायम की इस डिमांड पर उनकी समधन व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक अनोखा कमेंट किया है।


कानपुर। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के कल बुधवार को लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी से दोबारा पीएम बनने की अपील करके राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी हैं। मुलायम सिंह काफी चर्चा में आ गए हैं। खुद उनकी पार्टी के तमाम नेता और उनके करीबी भी इस बयान से हैरान हैं। ऐसे में आज उनकी समधन व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक अनोखा कमेंट किया है। राबड़ी ने देवी ने कहा कि अब उनकी उमर हो गई है। उन्हें याद नहीं रहता है कब क्या बोले देंगे। उनकी बोली कोई मायने नहीं रखती है। पीएम मोदी ने हाथ जोड़कर आभार व्यक्त किया था
बता दें कि मुलायम सिंह यादव ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि उनकी कामना कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के पीएम बनें। इस दाैरान उन्होंने पार्टी और विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि हमलोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते हैं। इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश पीएम बनें। आपने सबसे मिलजुलकर काम किया। इतना ही नहीं हमने जब भी आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसका ख्याल रखा। खास बात तो यह है कि उनके इस बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी मुस्कुराए और हाथ जोड़कर आभार भी व्यक्त किया था।

12 बजे उठ रहे लालू, दो बार खा रहे बीपी की दवा

Posted By: Shweta Mishra