राष्‍ट्रपति भवन के 340 कमरों को छोड़ने के बाद पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी अब 8 कमरों वाले एक डबल स्‍टोरी विला में रहेंगे। इसी के साथ प्रणब दा को ढेरों सुविधाएं मिलेंगी। जिनमें मेडिकल सेलकर यात्रा सुविधाओं को शामिल किया गया है।

1- देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं। रिटायरमेंट के बाद प्रणब दा का नया ठिकाना 10 राजाजी मार्ग स्थित बंगला होगा। 340 कमरों वाले राष्ट्रपति भवन में पांच साल रहने के बाद मुखर्जी 8 कमरों वाले डबल स्टोरी विला में रहेंगे। यहां पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम रहा करते थे। यह बंगला 11776 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है। जिसमें एक लाइब्रेरी भी है।

3- प्रणब दा को कार से लेकर फ्री एयर ट्रैवल जैसी कई और सुविधाएं मिलेंगी। रिटायर होने पर पूर्व राष्ट्रपति को एक निजी सचिव और एक अतिरिक्त सचिव स्तर का अधिकारी शामिल होता है। इसके अलावा प्रणब दा को एक पीए और दो चपरासी भी मिलेंगे। साथ ही उन्हें हर साल 60 हजार रुपए ऑफिस के खर्च के लिए दिया जाएगा।

5- राष्ट्रपति पद पर रहते हुए प्रणब दा को हर महीने 1.5 लाख रुपए सैलरी और लगभग 200 स्टाफ की सुविधाएं मिलती है। साथ ही प्रेसिंडेट को मिलने वाली कई सुविधाएं इसमें शामिल है। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के कार्यकाल में सैलरी बढ़ाया गया था। इसके बाद 7वें वेतन आयोग की सिफारिश लागू होने के बाद राष्ट्रपति की सैलरी बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने की सिफारिश की गई थी। जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है।

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra