-धूमधाम से मना 124वां स्थापना दिवस समारोह

ALLAHABAD: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल का 124वां स्थापना दिवस फ्राईडे को मनाया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए अंत:वासियों ने भव्य आयोजन किया। जिसमें छात्रों के साथ शिक्षक भी शामिल हुए। इस अवसर पर चीफ गेस्ट एयू के एक्स। एक्टिंग वाइस चांसलर प्रो। एक्यू जाफरी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षित करने के लिए मौलाना समीउल्लाह खान ने मुस्लिम हॉस्टल की नींव रखी। यह हर किसी के लिए प्रेरणादायी है।

युवाओं को मिलेगी नई सोच व उर्जा

डीएसडब्ल्यू प्रो। हर्ष कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से साम्प्रदायिक सद्भाव बढ़ता है। प्रो। अली अहमद फातमी ने कहा कि स्टूडेंट्स को समीउल्लाह खान के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। डॉ। एआर सिद्दीकी ने कहा कि समाज के हित में मौलाना समीउल्लाह ने विशेष योगदान दिया। हास्टल के सामाजिक सचिव तबरेज खान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से युवाओं को नई सोच व ऊर्जा मिलती है। इस दौरान मुशायरे के आयोजन में मुबस्सिर फूलपुरी, विक्टर सुल्तानपुरी, मो। दानिश इलाहाबादी, रजिया सुल्तान, सुजाउद्दीन ने कलाम पेश किए। कार्यक्रम में जिया कौनेन रिजवी, जमशेद खान, खुर्शीद इकबाल, मो। कलिम, शादाब जिया, सदाकत खान, मो। सुफियान, दिलशाद, इंतजार, एहतेशाम, इमरान, सोनू, हयात आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive