डिजिटल म्यूजिक आइपॉड और इंटरनेट के युग में रिकार्ड प्लेयर के बारे में सोचना अटपटा लग सकता है. लेकिन दुनियाभर में बाजारों से गायब हो चुका रिकार्ड प्लेयर प्लास्टिक के रूप में जोरदार वापसी कर रहा है. ब्रिटेन में रिकार्ड प्लेयर बेचने वाली कंपनी जॉन लेविस ने इस वर्ष के कुछ महीनों में ही इसकी रिकार्ड तोड़ बिक्री की. 2014 की तुलना में इसमें 240 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई. पिछले महीने जारी सूची के अनुसार 2015 के कुछ ही महीने में प्लास्टिक अलबम की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़ गई है. रिकार्ड प्लेयर की वापसी का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि 2014 में इसने 12.9 लाख का आंकड़ा पार कर लिया जो 20 साल में सर्वाधिक है.


1- युवा वर्ग में बढ़ा क्रेजयुवा वर्ग में इसे खरीदने का खासा क्रेज देखा गया. इसके अलावा उम्रदराज लोग भी अपनी पसंद के पुराने अलबम को ढूंढऩे आ रहे हैं. एक दुकान के प्रवक्ता ने बताया कि लोग रिकार्ड बजाने के लिए अपने पुराने प्लेयर को छोड़कर अच्छी आवाज के लिए नई तकनीक वाले प्लेयर खरीद रहे हैं. 2- रिकार्ड प्लेयर कई मॉडलों में बढ़ती मांग के मद्देनजर पिछले एक साल में दुकानदारों ने रिकार्ड प्लेयर की रेंज काफी बढ़ा दी है. अब इनमें कई मॉडल आ गए हैं-पोर्टेबल डेक वाले, ïयूएसबी से चलने वाले कंवर्टर्स जो रिकार्ड के गाने को एमपी 3 जैसे डिजिटल फाइल के रूप में भी बदल सकते हैं.3- साफ आवाज ग्राहक दो वजह से प्लास्टिक रिकार्ड पसंद कर रहे हैं. एक, इसकी साफ आवाज और दूसरी, 12 इंच में पतला आकार जो सीडी से बढिय़ा लगता है.
4- इनकी रही धूम


प्लास्टिक रिकार्ड में अमेरिकी रॉक बैंड अलाबामा शेक्स, स्कॉटलैंड के बिफी क्लिरो और अमेरिकी गायक सुफजान स्टीवन के रिकार्ड लोकप्रियता में शीर्ष पर रहे. इसके अलावा 1970 के क्लासिक संगीत, मैनचेस्टर इंडी बैंड 1975 और ए-हा का 'टेक ऑन मी' भी सूची में ऊपर रहे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh