-साकची स्थित रवींद्र भवन में दो दिवसीय किशोर शिविर का आगाज

JAMSHEDPUR: साकची स्थित रवींद्र भवन में शनिवार को दो दिवसीय किशोर शिविर का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर के व्यक्तित्व से रूबरू कराया गया। उद्घाटन टैगोर सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ। एचएस पॉल, मानद महासचिव आशीष चौधरी व अभय सरकार ने किया। इसके साथ ही रवींद्र चर्चा शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले नेताजी सुभाषचंद्र बोस को नमन करते हुए टैगोर सोसाइटी के छात्र, छात्राओं व शिक्षिकाओं ने 'ए दिन आजी कोन प्राते गो खुले दिलो दार' गीत का सस्वर पाठ किया। मुख्य अतिथि डॉ एचएस पॉल ने कहा कि कविगुरु के आदर्श को जीवन में उतार कर हम भी उस राह पर आगे बढ़ सकते हैं। इस अवसर पर मानद महासचिव आशीष चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए छात्र-छात्राओं से कार्यक्रम का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया। चर्चा की शुरुआत करते हुए सव्यसाची चंदो ने 'किशोर बंधु रवींद्रनाथ' व 'युवाओं के मित्र रवींद्रनाथ टैगोर' विषय पर किशोरों को बताया कि कविगुरु का जीवन किस प्रकार किशोरों के लिए प्रेरणादायी है। डॉ। वाणी देब ने रवींद्रनाथ टैगोर रचित 'छोटो गोल्पो' पर आधारित प्रस्तुति दी।

रवींद्र संगीत की प्रस्तुति

दूसरे सत्र में कोलकाता से आए रवींद्र संगीत कलाकार देवाशीष राय व शहर की नामचीन संगीत कलाकार चंदना चौधरी ने प्रस्तुति दी। शिविर के अंतिम चरण में डॉ। शांतनु चक्रवर्ती ने विश्व पथिक रवींद्रनाथ टैगोर पर अपनी प्रस्तुति दी। इस शिविर में रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल, टैगोर एकेडमी, विवेकानंद इंग्लिश हाईस्कूल, रामकृष्ण मिशन स्टूडेंट्स होम के करीब ब्00 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रविवार को शिविर में रवींद्रनाथ टैगोर की रचनाओं पर विशेषज्ञ वक्ताओं द्वारा बच्चों का मार्गदर्शन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive