गाजियाबाद में सीवर सफाई के दौरान पांच सफाई कर्मियों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कड़ी कार्यवाही करते हुए जल निगम के चार अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।


लखनऊ (ब्यूरो)। गाजियाबाद में सीवर सफाई के दौरान पांच सफाई कर्मियों की मौत के मामले में जल निगम के चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सफाईकर्मियों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जल निगम के एमडी को निर्देशित किया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि अविलंब प्रदान करें। साथ ही घटना के कारणों की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट दें।संस्था को ब्लैकलिस्ट कर उसके खिलाफ होगी FIR
वहीं शासन ने इस घटना के बाद जल निगम के चार अफसरों गाजियाबाद में यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई के जीएम कृष्ण गोपाल यादव, अतिरिक्त प्रकल्प खंड के अधिशासी अभियंता रवींद्र सिंह, सहायक अभियंता प्रवीण कुमार और जूनियर इंजीनियर अजमत अली को सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा कार्य कराने वाली संस्था मेसर्स ईएमएस इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने और उसे ब्लैकलिस्ट करने के आदेश दिए है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Molly Seth