बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर विवाहिता से ठग लिए थे दो लाख

पैसा मांगने पहुंचने पर की शर्मनाक हरकत

KAUSHAMBI (JNN):

मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा रजबर निवासी एक महिला से पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर लौगांवा के रहने वाले युवक ने ठगी की। जब इसका महिला को पता चला तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। काफी दबाव बनाने पर युवक ने महिला को पैसा वापस देने के लिए रायबरेली बुलाया। वहां उसने रुपये तो नहीं दिया अलबत्ता उसके साथ दुराचार किया। पीडि़ता ने शुक्रवार को मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है। दूसरी ओर आरोपी युवक ने महिला को पहचानने से इंकार किया है।

15 दिन पहले फोन करके बुलाया

बंधवा रजबर गांव की एक विवाहिता का आरोप है कि महेवाघाट थाना क्षेत्र के लौगांवा निवासी एक युवक ने उसके पुत्र को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे दो लाख रुपये लिए थे। पुत्र को नौकरी नहीं मिली तो वह रुपये वापस मांगने लगी। पहले तो युवक ने आज-कल के नाम पर टालने लगा, लेकिन दबाव बना तो करीब 15 दिन पहले उसे फोन पर रुपये वापस देने के लिए रायबरेली बुलाया। विवाहिता का आरोप है लालगंज पानी टंकी के पास उसे युवक मिल गया। पास ही एक कमरे में उसे ले गया। वहां उसके साथ जबरन दुराचार किया। भुक्तभोगी महिला किसी तरह युवक के चंगुल से छूटकर घर आई और घटना की जानकारी अपने पति को दी। शुक्रवार को उसने अपर पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर युवक पर कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच का निर्देश दिया है।

Posted By: Inextlive