आप भी टेनिस के शौकीन हैं। हां तो बताइए कि क्‍या आप जानते हैं नोल एल नीनो ड्रेडी बाटी और शो-टाइम को। नहीं ये सब किसी जगह चीज या शो का नाम नहीं है। बल्कि ये नाम तो हैं आपके पसंदीदा टेनिस स्‍टार्स के। दरअसल ये हैं उनके निक-नेम। इनका परिवार दोस्‍त और करीबी इन्‍हें प्‍यार से इन्‍हीं नामों से बुलाते हैं। अब जाहिर सी बात है जैसा कि नामों को सुनकर लग रहा है कि इनको इनके निक-नेम मजाक में दिए गए हैं। आइए जानें आपके पसंदीदा टेनिस स्‍टार को उनके करीबी किसी नाम से बुलाते हैं।

यहां से होती है शुरुआत
ये सिर्फ टेनिस स्टार्स ही नहीं हैं, जिन्हें मजाक में निक-नेम दे दिए जाते हैं। इनके अलावा कई बड़े राजनेताओं को भी निक-नेम दिए गए। उदाहरण के तौर पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। इनको 'Pootie-Poot' के निक नेम से जाना जाता है। अब ऐसे ही हमारे कई स्पोर्ट्स स्टार भी हैं जिन्हें उनके फैन्स और मीडिया ने प्यार से कुछ और ही नाम दे दिए। फ्रेंच ओपेन अब खत्म होने को है। इस फ्रेंच ओपेन के दौरान इसके खिलाड़ियों के निक-नेम सुनने को मिले। उदाहरण के तौर पर नोवाक डी जोकोविक। क्वार्ट्स में राफेल नडाल को हराकर हाल ही में ट्रॉफी जीतने वाले नोवाक को ज्यादातर लोग 'नोल' नाम से बुलाते हैं। सर्बियाई भाषा में ये नोवाक का शॉर्ट फॉर्म है। यही नहीं इनको इनके कई फैन्स 'द सर्बिनेटर', 'द जोकर' और 'Djoker' के नाम से भी बुलाते हैं।   
राफेल को भी मिला है निक नेम
नौ बार फ्रेंच ओपेन के चैम्पियन रह चुके राफेल नडाल को बड़ी संख्या में लोग 'रफी', 'राफा', 'एल-नीनो', 'स्पेन के रैगिंग बुल' और 'किंग ऑफ क्ले' के नाम से भी जानते हैं। नडाल ने अपने कॅरियर में जीत के कई झंडे गाड़े हैं। सेमी फाइनलिस्ट एंडी मूरे को 'मुज्जा' के नाम से भी जाना जाता है। इनका यह नाम खासतौर पर UK में प्रचलित है। वहां रहने वाले इनके ज्यादातर फैन्स भी इन्हें 'मुज्जा' नाम से ही बुलाते हैं.

ये है जॉन इस्नेर के बारे में
मारिया शारापोवा के बुलगारियन ब्वॉयफ्रेंड Grigor Dimitrov बीते साल विंबल्डन के सेमीफाइनलिस्ट रहे हैं। इनको लोग प्यार से 'प्राइम टाइम' के नाम से भी जानते हैं। दिमित्रोव के अमेरिकी विजेता-सोक, अभी फिलहाल 22 साल के हैं। इन्हें मीडिया और इनके प्रशंसक 'जे सिज़ल' और 'प्राइम टाइम' के नाम से जानते हैं। इनके अलावा US के टेनिस स्टार 6 फुट 10 इंच के जॉन इस्नेर को आमतौर पर लोग 'बिग जॉन' के नाम से जानते हैं। इसके अलावा इनकी लंबाई को देखते हुए कुछ लोग इन्हें 'मैराथन मैन' और इनके कलीग्स इन्हें 'ग्रांड पा' के नाम से भी बुलाते हैं।   
इनके अलावा ये भी हैं कुछ खास
निकोलस आल्माग्रो को जानते हैं 'निको' नाम से
रोबर्टो बॉटिस्टा को जानते हैं 'बाटी' नाम से
एंड्रीस बेक को जानते हैं 'बेकीस' नाम से
बेनजामिन बेकर को जानते हैं 'बेनी' नाम से
जूलियन बेनेट्यू को जानते हैं 'बेनेट' नाम से
कैरलस बेरलोक को जानते हैं 'चार्ली' नाम से
डस्टिन ब्राउन को जानते हैं 'ड्रेडी' नाम से
मारिन सिलिक को जानते हैं 'चिला' नाम से
एलेक्जेंडर डॉल्गपोलोव को जानते हैं 'डोल्गो' के नाम से
फेबियो फोगनिनि को जानते हैं 'फोग्ना' नाम से
डेविड गोफिन को जानते हैं 'गोफ' के नाम से
एलेजेन्ड्रो गॉन्जेलेज को जानते हैं 'गॉन्जो' के नाम से
सैम ग्रोथ को जानते हैं 'ग्रोथी' नाम से
डेनिस स्टोमिन को जानते हैं 'डेनी' नाम से
मलिक जजीरी को जानते हैं 'जैज़' नाम से
स्टीव जॉनसन को जानते हैं 'स्टीवी' नाम से
मार्टिन क्लिजन को जानते हैं 'क्लिजको' नाम से  
मार्क लोपेज को जानते हैं 'बोलेट' नाम से
येन-सुन लू को जानते हैं 'रेन्डी' के नाम से
पॉल हेनरी मेथ्यू को जानते हैं 'पाउलो' नाम से
फ्लोरिन मेयर को जानते हैं 'फ्लो' नाम से
लियोनार्डो को जानते हैं 'लियो' नाम से
एंड्रीस सेप्पी को जानते हैं 'सेप्पिया' नाम से

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma