1797 दून में पोलिंग बूथ

1738 पोलिंग पार्टीज वेडनसडे को रवाना

59 पार्टीज ट्यूजडे को हुई थी रवाना

- लोकसभा इलेक्शन के लिए वोटिंग आज

- सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा वोट कास्ट

देहरादून. लोकतंत्र के महापर्व में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाने 1738 पोलिंग पार्टीज वेडनसडे को अपने-अपने पोलिंग सेंटर के लिए रवाना हुईं. देर शाम तक सभी सेंटर्स में पोलिंग पार्टीज पहुंच चुकी थीं. पोलिंग सेंटर्स पर बूथ बनाए गए और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. आज सुबह 7 से शाम 5 बजे तक लोकसभा इलेक्शन के लिए वोट कास्ट होगा. बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर्स के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं, वहीं अगर किसी भी वोटर को कोई कनफ्यूजन हो तो 1950 हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है.

सभी सेंटर्स पर पहुंची पोलिंग पार्टीज

देहरादून जिले में बनाए गए 1797 पोलिंग बूथ्स पर वेडनसडे को शाम 5 बजे तक पोलिंग पार्टीज पहुंच चुकी थी. रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज से सबसे पहले चकराता के लिए पोलिंग पार्टीज को रवाना किया गया, इसके बाद डोईवाला, मसूरी, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर, रायपुर, राजपुर रोड, देहरादून कैंट, ऋषिकेश की पोलिंग पार्टियां रवना हुईं. 59 रिमोट पोलिंग सेंटर्स के लिए पार्टीज को ट्यूजडे को ही रवाना कर दिया गया था.

दिव्यांग-बुजुर्गो के लिए खास इंतजाम

निर्वाचन आयोग की ओर से इस बार दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर्स के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. ऐसे करीब 500 वोटर्स पहले से चिन्हित किए गए हैं, जिन्हें पोलिंग सेंटर तक पहुंचाने के लिए व्हीकल और वॉलिंटियर्स की व्यवस्था है. इसके अलावा पोलिंग सेंटर पर दिव्यांग वोटर्स के लिए व्हील चेयर और बैसाखी की व्यवस्था होगी. अगर किसी दिव्यांग और बुजुर्ग वोटर को पोलिंग सेंटर तक पहुंचने के लिए कोई मदद चाहिए तो वह टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल भी कर सकता है.

वोटर आईडी नहीं तो ये दस्तावेज साथ रखें

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस कार्ड, बैंक डॉक्यूमेंटस, पैन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, गवर्नमेंट आईडेंटिटी कार, आधार कार्ड

अफसर करते रहे मुआयना

चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या, डीएम एसए मुरुगेशन, एसएसपी निवेदिता कुकरेती, एडीएम एफआर बीर सिंह बुदियाल, एडीएम प्रशासन रामजी शरण, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक रोहिला सहित सभी अधिकारी स्पो‌र्ट्स कॉलेज में मुआयना करते रहे.

सोशल मीडिया का अहम रोल

इलेक्शन प्रोसेस के दौरान सोशल मीडिया का भी अहम रोल रहेगा. विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए लीडिंग ऑफिसर्स द्वारा सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाए गए हैं. एआरओ द्वारा पोलिंग पार्टीज को अवेयर भी किया गया कि ग्रुप्स पर जो दिशा निर्देश दिए जाएं, उनका रिप्लाई जरूर किया जाए, जानकारियों अपडेट की जांए और इसे किसी भी हाल में इग्नोर न किया जाए.

स्ट्रॉन्ग रूम में फोर्स तैनात

वोट कास्ट होने के बाद ईवीएम को काउंटिंग तक सेफ रखने के लिए महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बनाया गया स्ट्रॉन्ग रूम कड़ी निगरानी में रहेगा. यहां आ‌र्म्ड फोर्स तैनात कर दी गई है, स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर कैंपस तक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पेड कैंटीन में रही भीड़

वेडनसडे को महाराणा प्रताप स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बनी पेड कैंटीन में कर्मचारियों की लंबी क्यू लगी रही. हालांकि इस दौरान धूप में खड़े कर्मचारी वहीं क्यू बैठकर रेस्ट भी करने लगे.

Posted By: Ravi Pal