श्रीलंका क्रिकेट टीम के भारत दौरे का ऐलान हो गया है। श्रीलंका की टीम अगले महीने अपने भारत दौरे पर तीन टेस्ट तीन वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। अब देखना ये दिलचस्‍प होगा कि श्रीलंका की टीम भारत के विजय रथ को रोकने में कामयाब होती है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया के बाद श्रीलंका से भिड़ेगा भारत

भारत दौरे पर श्रीलंका की टीम को 3 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 16 नवंबर से खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 24 नवंबर से नागपुर और तीसरा टेस्ट मैच 2 दिसबंर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। 

2015 के बाद नागपुर में होगा पहला टेस्ट मैच

वर्ष 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में आईसीसी द्वारा पिच को खराब करार दिए जाने के बाद से नागपुर में यह पहला टेस्ट मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड और श्रीलंका के खिलाफ भारत को सीरीज खेलनी है। ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से धूल चटाने के बाद अब दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk


Posted By: Prabha Punj Mishra