Ganga Vilas Cruise : पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास और वाराणसी में टेंट सिटी के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी में उपस्थित थे।


नई दिल्ली (एएनआई)। Ganga Vilas Cruise : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में दुनिया की सबसे लंबे रिवर क्रूज, एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाई। प्रधान मंत्री ने वाराणसी में टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया और 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी। एमवी गंगा विलास क्रूज शिप को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम ने कहा कि आज काशी से डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया की सबसे लंबी नदी जल यात्रा गंगा विलास क्रूज का शुभारंभ हुआ है। इससे पूर्वी भारत के अनेक पर्यटक स्थल विश्व पर्यटन मानचित्र में और प्रमुखता से आने वाले हैं। ये गंगा विलास क्रूज उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम की यात्रा के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया कराएगा। ये क्रूज यात्रा एक साथ अनेक नए अनुभव लेकर आने वाली है। ये क्रूज जिस जगह से भी गुजरेगा वहां पर विकास की नई लाइट तैयार करेगा। क्रूज टूरिज्म के लिए ऐसी ही व्यवस्थाएं हम देशभर की नदी जलमार्गों में तैयार कर रहे हैं।