इंडोनेशिया में गिरफ्तार हुए भारत में वांछित गैंगस्टर छोटा राजन का कहना है कि उसे गिरफ्तार किया गया है पर वो भारत आने से नहीं डरता। वो हिंदुस्तान आकर कई बड़े रहस्यों से पर्दा उठाने के भी दावे कर रहा है।

नहीं किया सरेंडर
अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने आत्मसमर्पण नहीं किया है बल्कि उसे गिरफ्तार किया गया है। यह खुलासा खुद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन ने एक टीवी चैनल से बातचीत में किया है। उसने यह भी कहा कि वह सीबीआई को सारी बातें बताएगा, जो उसे पता है। इतना ही नहीं उसने साफ कहा कि वह किसी से भी नहीं डरता है और भारत भी वापस आना चाहता है।
किसी का डर नहीं है
छोटा राजन ने यह भी कहा कि वह दाउद इब्राहिम या अन्य किसी प्रतिद्वंद्वी गिरोह से अपनी जान को खतरा महसूस नहीं होता इसलिए वो किसी से नहीं डर रहा। राजन ने यह बात तब कही है जब इंडोनेशियाई पुलिस ने उसे विशेष कमांडो सुरक्षा मुहैया करा रखी है।

बिगड़ रही है सेहत
हालांकि, राजन की तबीयत हर दिन बिगड़ रही है और बेड़ियों में जकड़ा राजन ठीक से चल पाने में भी दिक्कत महसूस कर रहा है। गौरतलब है कि बीते रविवार को राजन को बाली में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वह फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा कर रहा था। उसकी गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाने की तैयारी चल रही है। भारतीय एजेंसियों ने औपचारिकताएं पूरी करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
बाली की पुलिस है सर्तक
बाली पुलिस के प्रवक्ता हेरी वियांतो ने कहा कि उन्हें राजन के सामने मौजूद खतरों के बारे में पता है और उसकी सुरक्षा में विशेष कमांडो लगाए गए हैं। प्रवक्ता ने पत्रकारों को बताया, 'हमने यह सुनिश्चित करने के लिए सारे इंतजाम कर रखे हैं जिससे कैदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो। चूंकि वह एक विदेशी है, इसलिए हमने उसके लिए सुरक्षा काफी कड़ी कर दी है।'

inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth