भारतीय टीम के ओपनर बल्‍लेबाज रहे गौतम गंभीर सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्‍िक बाहर भी लोगों के चहेते रहे हैं। गंभीर ने साल 2013 से भले ही कोई इंटरनेशनल मैच न खेला हो लेकिन वह चैरिटी कर लोगों को खुशियां बांटने में लगे हैं। आइए आज उनके 36वें जन्‍मदिन पर जानें गंभीर के बारे में कुछ अनजानी बातें...

रोज फ्री में खिलाते हैं खाना
क्रिकेट में दौलत, शोहरत सबकुछ है। खिलाड़ी अच्छा खेलकर खूब नाम और दाम कमाते हैं। लेकिन कुछ ही होते हैं कि जो मैदान के बाहर भी शाबाशी बटोर लेते हैं। ऐसा ही एक नाम है गौतम गंभीर। 2011 वर्ल्डकप फाइनल में 97 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाने वाले गौतम गंभीर अब लोगों की सेवा में जुटे हैं। गंभीर आशा नाम का एक एनजीओ चलाते हैं। जिसमें वह रोजाना लोगों को फ्री में भोजन करवाते हैं। इससे पहले भी गंभीर कई नेक कामों में आगे खड़े नजर आए हैं।

मैन ऑफ द मैच कर दिया दान
गौतम गंभीर भले ही भारतीय टीम में न हों लेकिन वह आईपीएल में खूब रन बना रहे। इस साल हुए आईपीएल में गंभीर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। हालांकि उनकी बैटिंग से ज्यादा चर्चा उस मैन ऑफ द मैच अवार्ड की रही, जिसे उन्होंने दान कर दिया था। एक मैच में गंभीर को शानदार बैटिंग के लिए यह अवार्ड दिया गया था लेकिन गंभीर ने वहीं मैदान से ही एनाउंस किया कि वह यह प्राइज मनी सुकुमा के शहीदों को समर्पित करते हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari