वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 4.1 प्रतिशत रही। मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वार्षिक विकास दर 8.7 प्रतिशत दर्ज की गई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-मार्च तिमाही की विकास दर वित्त वर्ष 2021-22 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले धीमी रही। तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर में विकास दर 5.4 प्रतिशत रही थी। नेशनल स्टेटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के मुताबिक, हालांकि वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च के दौरान जीडीपी की दर 2.5 प्रतिशत रही थी।चीन की पहली तिमाही की आर्थिक विकास दर 4.8 प्रतिशतआंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 8.7 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था 6.6 प्रतिशत की दर से सिकुड़ी थी। एनएसओ एनएसओ का दूसरा अनुमान था कि वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान जीडीपी 8.9 रहेगी। 2022 की पहली तिमाही में चीन की आर्थिक विकास दर 4.8 प्रतिशत रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh