गदांस्क में खेले गए यूरो कप के दूसरे क्वार्टरफ़ाइनल में पूर्व विजेता जर्मनी की टीम ने 2004 की चैम्पियन ग्रीस को 4-2 से मात देकर अंतिम चार में प्रवेश किया.

मैच के दूसरे हाफ में तीन गोल दाग कर जर्मनी की टीम ने मैच में इतनी बढ़त ले ली थी कि ग्रीस की टीम के लिए उस तक पहुँच पाना असंभव हो गया। पहले हाफ का खेल शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद जर्मनी ने ग्रीस के गोल पर हमले शुरू दिए थे। लेकिन उन्हें सफलता तब मिली जब 39वें मिनट में कप्तान फिलिप लैम ने ग्रीस के डी के बाहर से ही बाएं पैर से एक बेहतरीन गोल कर दिया। लेकिन दूसरे हाफ का खेल शुरू होने के दस मिनट बाद ही जर्मनी की टीम को बड़ा झटका लगा जब ग्रीस के समारास ने गोल करके मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया।

1-1 की बराबरी के बाद मैच में काफी रोमांचक और तेज फुटबॉल देखने को मिली। मैच देखने वालों में कई नामचीन हस्तियां भी मौजूद थीं जिनमे जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल भी शामिल रहीं।

जर्मनी का बोलबालालेकिन मैच के दूसरे हाफ में बराबरी होने के बाद ही जर्मन टीम ने ग्रीस के पाले में जैसे चढ़ाई कर दी। सामी खादीरा ने हवा में उछलते हुए ग्रीस के गोल में गेंद डाल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिलाई।

इसके बाद जर्मनी के अनुभवी फॉरवर्ड खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोसे ने एक बेहतरीन हेडर के ज़रिए गोल किया और अपनी टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी। रयूस ने भी मौका देखते हुए ग्रीस के एक मिडफील्डर की गलती के बाद गेंद छीनी और स्कोर को 4-1 तक पहुंचा दिया।

ऐसा लग रह था कि जर्मनी तीन गोलों की बढ़त के साथ मैच जीतेगी लेकिन ग्रीस के खिलाडियों ने भी दो हमले किए जिनमे से एक में उन्हें पेनाल्टी किक भी मिली। दिमीत्रीस ने इसे गोल में तब्दील करने के बाद ग्रीस के गोलों की संख्या को दो तक पहुंचाया लेकिन तब तक मैच अपने अंतिम क्षणों में पहुँच चुका था। आखिरकार पूरे दो हाफ के खेल के दौरान जर्मनी की टीम का बोलबाला रहा और उनके पास मैच के 68% समय तक गेंद पर कब्ज़ा भी रहा। सेमीफाइनल में जर्मनी की टीम का मुकाबला इटली और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।

Posted By: Inextlive