अगर आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करने की सोच रहे हैं तो आईवियर आपकी पर्सनालिटी में चेंज लाने का एक अच्छा ऑप्शन होगा. फैशन एक्सपर्ट ऋचा यादव आई ग्लासेज को एक एक्सेसरीज तौर पर देखती हैं जो बदलते फैशन ट्रेंड के साथ चेंज होते रहते हैं. तो अगर आप भी डेली यूज के लिए स्टाइलिश फ्रेम्स लेना चाहते हैं तो जानिए फैशन एक्सपर्ट ऋचा यादव से कि किस तरह का आईवियर आपकी पर्सनालिटी को सूट करेगा और आपको ट्रेंडी लुक देगा.


Geeky glassesगीकी ग्लासेज का ट्रेंड फिल्म्स और टीवी शोज से स्टार्ट हुआ है. ऋचा बताती हैं, 'बड़े और सॉलिड Žलैक फ्रेम्स का ट्रेंड सभी Žवॉएज और गल्र्स में काफी पॉपुलर होता जा रहा है. अगर ये फे्रम आपके फेस पर अच्छा लग रहा है तो ये आपको नॉर्मल से ज्यादा अडोरेबल लुक देगा. Tip: बड़े साइज के फे्रम्स सबके फेस पर सूट नहीं करते हैं तो फ्रेम का ऐसा साइज और शेप सेलेक्ट करें जो आपके फेस स्ट्रक्चर को कॉम्प्लिमेंट करे. ऐसा फ्रेम ना चूज करें जो फेस से भी ज्यादा बड़ा लगे. Keyhole detailingजन लोगों को अपने फेस पर सिंपल चीजें पसंद होती हैं लेकिन वो लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स के साथ अपडेट भी रहना चाहते हैं तो कलरफुल आम्र्स वाले फ्रेम्स उनके लुक में सोफेस्टिकेशन भी लाएंगे.
Tip:
फे्रम में आप किसी भी कलर की आर्म को सेलेक्ट कर सकती हैं. इसमें निऑन से लेकर पेस्टल कलर्स अवेलेबल होते हैं जिन्हें आप अपनी च्वॉइस के अकॉर्डिंग सेलेक्ट कर सकते हैं. Bold colours


मल्टीकलर पैटर्न के ग्लासेज का ट्रेंड काफी टाइम से पॉपुलर है. अपना स्टाइल स्टेटमेंट बनाने के लिए ये फ्रेम्स बिल्कुल परफेक्ट होते हैं. ऋचा बताती हैं, 'अगर आप किसी क्रिएटिव फील्ड के हैं तो इन्हें आप अपनी ऑफिशियल मीटिंग में भी पहन सकते हैं. इनसे आप अपने आउटफिट में भी थोड़ा फन और स्टाइल एड कर सकते हैं.Tip: फ्रेम में ज्यादा कलर्स एड ना करें नहीं तो आपका लुक रेनबो से कम नहीं लगेगा. फ्रेम में दो कलर्स ही सेलेक्ट करें.(akansha.adhaulia@inext.co.in)

Posted By: Satyendra Kumar Singh