चाइनीज मोबाइल डिवाइस डिजाइन कंपनी जीओनी ने अपने फ्लैगशिप मोबाइल एलिफ ई6 की सकसेस के बाद 5.5 इंच का नया स्मार्टफोन जी पैड-जी3 को लॉन्च कर दिया है. इसका प्राइस रखा गया गया है Rs 9999. ऑनलाइन साइट्स पर ये फोन रिटेल स्टोर्स से कम प्राइस यानि Rs. 9425 में मिल रहा है.


ये एंड्रोइड जेलीबीन फोन है जिसमें मिल रहा है पावर वीआर एसजीएक्स544 जीपीयू के साथ 1.2गीगाहर्ट्ज क्वैड कोर मीडिया टेक एमटी6589  प्रोसेसर जिससे मिलती है 16 मिलियन कलर आउटपुट डिस्प्ले को पावर. कंपनी के रिलीज के एकार्डिंग इसमे मिलेगी क्विक प्रोसेसिंग के साथ फास्टर इंटर्नेट कनेक्टिविटी और मल्टीटास्किंग कैपेबिलिटीज. इसमें 480x854पिक्सलल्स रिजॉल्यूशन के साथ मिल रहा है 5.5इंच का डिस्प्ले. 5मेगापिक्सल रियर कैमरा और फ्रंट फेसिंग वीजीए कैमरा जिसमें स्किन टोन एंहांसर, जेस्चर शॉट और स्माइल डिटेक्शन जैसे फीचर्स भी हैं.इस फोन की 32जीबी कि इंटर्नल मेमोरी नॉन एक्सपैंडेबल है. ये डुअल सिम(जीएसएम+जीएसएम) फोन है जिसमें है 3जी और वाई-फाई. इस फोन में है 2250एमएएच है जो एक पूरा दिन चलती है. इस फोन के कॉम्पटीटर्स हैं इंटेक्स5 और माइक्रोमैक्स डूडल.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav