प्रियंका चोपडा का मानना है कि इंडिया में लोगों को अपना माइंडसेट बदलने की जरुरत है और उन्हें गर्ल्स को बर्डन नहीं समझना चाहिए.


आईफा अवॉर्डस के थर्ड डे 'गर्ल राइजिंग प्रोजेक्ट' सेशन में पार्टिसिपेट करते हुए प्रियंका ने दिल की बात कही. इस मौके पर एक्ट्रेस शबाना आजमी भी प्रेजेंट थी. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने सुना है कि गर्ल्स को एजुकेशन नहीं दी जाती है क्योंकि वह शादी के बाद दूसरी फेमिली में चली जाती हैं, पर ब्वॉय को एजुकेट किया जाता है क्योंकि वह फेमिली के लिए अर्न करके लाता है. यह हॉरिबल है. उन्हें  लगता है कि इंडिया में लोगों के इस माइंडसेट बदलना चाहिए कि गर्ल चाइल्ड बर्डन होती है.
प्रियंका ने अपने को फारच्युनेट कहा क्योंकि उन्हें ये चूज करने का चांस मिला कि उन्हें क्या करना है या नहीं करना है. उन्होंने सभी से अपील की कि वो गर्ल्स के फ्यूचर को सर्पोट करें. प्रियंका ने सभी सेलिब्रिटीज से भी कहा कि उन्हें अपने बिजी शेड्यूल से टाइम स्पेयर करके सोसायटी के लिए कुछ करना चाहिए.Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra