GORAKHPUR : जीएम ऑफिस बिल्डिंग पर स्थित विजिलेंस ऑफिस में इंस्पेक्टर बिल्डिंग का इनॉगरेशन किया गया। इसको जीएम राजीव मिश्र ने फलक अनावरण और फीता काटकर किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों को सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने इंस्पेक्टर बिल्डिंग के गुणवत्तापूर्ण काम से खुश होकर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और विजिलेंस डिपार्टमेंट को ज्वाइंटली ख्भ् हजार रुपए कैश प्राइज देने की घोषणा की। इस दौरान पीएन राय, ओपी अग्रवाल, आरपी निबारिया, ज्ञानदत्त पांडेय, एसी लाठे, एसएम नूरुल इस्लाम के साथ डिपार्टमेंट के सीनियर ऑफिसर्स और एंप्लाइज मौजूद रहे।

मेंटल प्रेशर कम करने के लिए वर्कशॉप

रोडवेज डिपार्टमेंट की ओर से ड्राइवर्स और एंप्लाइज का मेंटल प्रेशर कम करने के लिए वर्कशॉप ऑर्गेनाइज की गई। मोहद्दीपुर के एक स्कूल में ऑर्गेनाइज इस वर्कशॉप में डिपार्टमेंट के करीब ब्0 एंप्लाइज ने पार्टिसिपेट किया। आरएम सुग्रीव राय की पहल पर क्फ् से क्भ् जनवरी तक चली इस वर्कशॉप के दौरान गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव, राप्तीनगर डिपो के एआरएम के साथ एंप्लाइज मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive