गोवा विधानसभा चुनाव 2017 के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है। गोवा की मापुसा विधानसभा सीट कई मायनों में खास है। अगर आप अमिताभ बच्‍चन के फैन हैं तो फिल्‍म 'हम' जरूर देखी होगी। अगर 'हम' नहीं याद आ रही तो वो गाना 'जुम्‍मा चुम्‍मा दे' तो जरूर याद होगा। लगता है कि गोवा विधानसभा चुनाव व फिल्‍म का कनेक्‍शन कुछ समझ नहीं आ रहा है। जरा ठहरिए समझाते हैं।


लंबे फिल्मी करियर के बाद गोवा में जा बसी हैं किमी काटकरफिल्म में जिस 'जुम्मा' (फिल्मी नाम) के लिए अमिताभ बच्चन यह गाना गा रहे हैं। वह कोई और नहीं अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री किमी काटकर हैं। जो लंबे फिल्मी करियर के बाद गोवा में जा बसी हैं। उनका घर मापुसा इलाके में आता है। गोवा विधानसभा की ऐसी सीट जिस पर पिछले चार चुनावों से बीजेपी के फ्रांसिस डीसूजा लगातार जीतते आ रहे हैं। कभी मापुसा सीट पर क्षेत्रीय राजनीतिक दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी का जलवा हुआ करता था। जब उसका असर कम हुआ तो यह सीट बीजेपी की झोली में चली गई। जो तब से अब तक उसके पास बरकरार है। यहां हिंदु मंदिर की जगह पर पुर्तगालियों का बनाया 'लेडी ऑफ मिरेकल्स' चर्च है। 1594 में बने इस चर्च का वार्षिकोत्सव बेहद प्रसिद्ध है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh