दिल्ली में सोना 231 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। वहीं चांदी के रेट में भी 287 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। कारोबारियों के मुताबिक रातोंरात ग्लोबल कमजोरी से घरेलू बाजार प्रभावित रहा। हालांकि बाद में डाॅलर इंडेक्स कमजोर होने से इंटरनेशनल सराफा मार्केट तेज हो गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को सोने का भाव 231 रुपये लुढ़क कर 50,646 रुपये 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, ग्लोबल मार्केट में रातोंरात सराफा के भाव गिरने से घरेलू बाजार प्रभावित रहा। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 50,877 रुपये 10 ग्राम के भाव पर हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,850 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में बुधवार को चांदी का रेट 287 रुपये प्रति किलोग्राम फिसल कर 60,929 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 61,216 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर किया गया था। इंटरनेशनल मार्केट में सोना उछल कर 1,850 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 21.69 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर स्थिर बना रहा।बाॅन्ड यिल्ड में गिरावट व डाॅलर इंडेक्स गिरने से सोना तेज
मुद्रा बाजार में बुधवार को अमेरिकी डाॅलर की तुलना में भारतीय रुपया 9 पैसे मजबूत रहा। एक डाॅलर की कीमत 77.25 रुपये रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि यूएस बाॅन्ड यिल्ड में गिरावट और डाॅलर इंडेक्स में कमजोरी की वजह से सोने के भाव में उछाल आया।

Posted By: Satyendra Kumar Singh