सोमवार को दिल्‍ली में सोना 54 रुपए नीचे बिका जबकि चांदी के भाव में भी 178 रुपए की गिरावट देखने को मिली।


नयी दिल्ली (पीटीआई)। इंटरनेशनल लेवल पर कमजोर कीमतों और रुपये की मजबूती के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में सोमवार को सोना 54 रुपये की गिरावट के साथ 46,448 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,502 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी 178 रुपये की गिरावट के साथ 59,217 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी दिवस शुक्रवार को 59,395 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, "सोमवार को COMEX पर सोने की कीमतों में गिरावट के साथ 1,794 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ। वहीं चांदी 22.28 डॉलर प्रति औंस पर लगभग फ्लैट कारोबार कर रही थी।

Posted By: Chandramohan Mishra