दिल्ली में सोना 100 रुपये सस्ता रहा। इंटरनेशनल मार्केट में भाव मंदा रहने की वजह से चांदी के रेट में भी 300 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखी गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये फिसल कर 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल रुख की वजह से घेरलू सराफा के भाव मंदे रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1955 डाॅलर प्रति औंसघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी 300 रुपये सस्ती होकर 76,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। ग्लोबल मार्केट में सोना-चांदी के भाव मंदे रहे। इंटरनेशन मार्केट में सोना 1,955 डाॅलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी का रेट फिसल कर 24.25 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया।मजबूत डाॅलर से सोने का भाव दबाव में
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि डाॅलर इंडेक्स 101 के स्तर से उपर बना हुआ है। वर्तमान में इसका सौदा 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 101.51 के स्तर पर हो रहा है। इसकी वजह से भी सोना-चांदी के भाव दबाव में रहे। मिलेजुले अमेरिकी आंकड़ों के जारी हाेने के बाद सोने का भाव एक दिशा में जाने के लिए संघर्ष कर रहा है। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों के बढ़ाने के बावजूद अर्थव्यवस्था पर इसके असर को लेकर आशंकाओं के बादल हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh