चीन की एवरग्रांडे संकट के बीच घरेलू सराफा बाजार में सोना मामूली रूप से महंगा हो गया। वहीं चांदी के रेट में भी 383 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त दर्ज की गई।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली मेंं सोने का भाव 35 रुपये मामूली रूप से उछल कर 45,110 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 45,075 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, इनवेस्टर्स ने सुरक्षित निवेश में खरीदारी की।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,755 डाॅलर प्रति औंससोमवार को घरेलू सराफा बाजार में चांदी का रेट 383 रुपये की तेजी के साथ 59,138 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का सौदा 58,755 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव तेजी के साथ 1,755 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट 22.60 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर स्थिर बना रहा।जोखिम भरे बाजार से इस समय निवेशकों ने बनाई दूरी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि चीन के एवरग्रांडे कर्ज संकट की चिंता की वजह से सोने का सौदा ऊंचे भाव पर किया गया। मोतीलाल ओसवाल में कमोडिटी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि चीन के एवरग्रांडे चिंताओं के बीच निवेशकों ने जोखिम भरे बाजार से दूरी बनाए रखी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh