सोने की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. यह 10 महीने के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया है. दिल्ली सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 170 रुपये गिरकर 28100 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तक पहुंच गयी.


यूरो की कीमत गिरने से और रिजर्व बैंक की ढील से सोना हुआ सस्तायूरो एक सप्ताह के सबसे निचले लेवल पर पहुंच गया. इसलिए फॉरेन मार्केट में भी सोने का दाम कम हो गया और इसका असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा. इसके पहले रिजर्व बैंक ने भी गोल्ड इंपोर्ट के नियमों में ढील दे दी. जिसकी वजह से भी सोने की कीमतों में कमी आ रही है.चांदी भी हुई सस्तीसोने के साथ-साथ चांदी के दाम में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके दाम मे मंगलवार को 50 रुपये कम होकर 41,400 प्रति किलो तक पहुंच गया. चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.

Posted By: Shweta Mishra