Gold prices may fall by Rs 2000 as the precious metal is losing appeal as an asset a report by industry body Assocham has said.


अगर आप गोल्ड खरीदने की तैयारी में हैं तो थोड़ा इंतजार कीजिए. हड़बड़ी में अगर आपने गोल्ड खरीदा तो आपको जरूरत से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है. गोल्ड के उतरते-चढ़ते प्राइज के बीच यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में गोल्ड के प्राइज 25000 रुपए एक तोले के हिसाब से आ सकते हैं. यानि कि अगले कुछ महीनों में आप 10 ग्राम सोना अब से कम रेट पर खरीद सकते हैं. शेयर इनवेस्टमेंट में गोल्ड की चमक फीकी एसोचैम ने रिपोर्ट जारी कर कहा है कि अगले कुछ महीनों में गोल्ड के प्राइज में 2000 रुपए पर 10 ग्राम की गिरावट आएगी. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शेयर इनवेस्टमेंट में इस समय गोल्ड की चमक फीकी पड़ रही है. बढ़ेगी खरीददारी तो महंगा होगा गोल्ड
एसोचैम ने यह भी कहा है कि आने वाले 12 महीनों में गोल्ड की कीमतों में गिरावट की ही उम्मीद है. गोल्ड के अपने लो प्राइस पर आने से इसकी खरीददारी बढ़ेगी. जिससे उम्मीद की जा रही है कि बढ़ती डिमांड की वजह से गोल्ड के प्राइस भी बढ़ सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla