घरेलू सराफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने और चांदी महंगे हो गए। जहां भारी मांग के चलते चांदी के भाव 3615 रुपये उछल गए वहीं सोने में भी 743 रुपये की तेजी देखने को मिली।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी दिल्ली में सोने के भाव बृहस्पतिवार को 743 रुपये चढ़ कर 52,508 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गए। भारी मांग की वजह से चांदी के भाव 3,615 रुपये उछल कर 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के भाव 64,877 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुए थे। एक दिन पहले कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 51,765 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,946 डाॅलर प्रति औंस
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव फिसल कर 1,946 डाॅलर प्रति औंस रह गए जबकि चांदी की कीमत 27.38 रुपये प्रति औंस पर स्थिर रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि अर्थव्यवस्था में आशंकाओं के चलते सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटीज रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमानी ने कहा कि कमजोर डाॅलर के बीच सोने के भाव तकरीबन एक प्रतिशत की उछाल के बाद स्थित हैं। निवेशकों को यूएस फेडरल चेयरमैन पाॅवेल की स्पीच का इंतजार है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh