Gold Rate Today : सोमवार को घरेलू बाजार में सोने की कीमत 281 रुपये घटकर 41748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। वहीं चांदी के दाम की बात करें तो उसमें भी 712 रुपये की कमी देखी गई। इन सबके पीछे रुपये का डाॅलर के मुकाबले कमजोर होना माना जा रहा है...


नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Rate Today : सोमवार को घरेलू बाजार में सोने के दाम 281 रुपये लुढ़क कर 41,748 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आने की वजह ग्लोबल मार्केट में इसके दाम में आई कमी को बताया गया। वहीं बीते ट्रेड में यानी की शनिवार को सोना 42,029 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। बात करें चांदी की कीमत की तो इसके दामों में भी 712 रुपये की कमी देखी गई।चांदी में भी 712 रुपये की गिरावट


चांदी के दाम 712 रुपये घट कर 47,506 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गए। वहीं बीते ट्रेड यानी की शनिवार को चांदी 48,218 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल की मानें तो हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम में 281 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है जिसकी वजह रुपये का डाॅलर की तुलना में कमजोर होना माना जा रहा है। ग्लोबल मार्केट में रहा ये हाल

एक ओर जहां रुपया डाॅलर के मुकाबले कमजोर नजर आया। वहीं दूसरी ओर ग्लोबल मार्केट में सोना व चांदी दोनों की ही कीमतों में गिरावट दर्ज हुई है। ग्लोबल मार्केट में सोना जहां 1,578 डाॅलर प्रति औंस पर रह गया, वहीं चांदी 17.78 डाॅलर प्रति औंस पर दिखाई पड़ी। मालूम हो इसकी वजह कोरोना वायरस को माना जा रहा है जिसका जन्म चीन से हुआ है।

Posted By: Vandana Sharma