दिल्ली में सोने का भाव 59750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर बना रहा। वहीं चांदी 100 रुपये टूट कर 72900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव फ्लैट 59,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। हालांकि चांदी का रेट 100 रुपये फिसल कर 72,900 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,915 डाॅलर प्रति औंसइंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट उछल कर 1,915 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया जबकि चांदी का भाव 22.72 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर बना रहा। मिलेजुले फंडामेंटल्स के बीच सोने का भाव कई सप्ताह के निचले स्तर के आसपास बना रहा।आर्थिक चिंता के बीच सीमित रही सोने के भाव में गिरावट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि चीन में आर्थिक चिंता और जियोपाॅलिटिकल संकट की वजह से सोने की गिरावट सीमित रही। वहीं भविष्य में यूएस फेड द्वारा ब्याज दरों में सख्ती की उम्मीदों के बीच सोने के भाव में उछाल भी सीमित रहा। डाॅलर इंडेक्स के सपोर्ट से सोने के भाव में उछाल तो रहा लेकिन बढ़त ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रह सकी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh