Gold Silver Price Today: सोमवार को सोना के बाजार भाव में तेजी देखने को मिली जबकि चांदी के भाव में गिरावट आयी। कैसा रहा आज का बुलियन मार्केट पढ़ें आगे

नई दिल्ली (पीटीआई)। Gold Silver Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 114 रुपये चढ़कर 56,982 प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोमवार को एशियाई बाजारों के कारोबारी सत्र में सोना फ्लैट कारोबार करता दिखा। इससे पिछले कारोबारी दिन पर सोना 56,868 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

सोमवार को 319 रुपये फिसली चांदी

घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी का भाव 319 रुपये फिसलकर 66,802 प्रति किलोग्राम रह गया। एचडीएफसी कमोडिटीज के सीनियर एनालिस्ट सौमिल गांधी के मुताबिक, इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 1,863.10 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार करता दिखा। जबकि चांदी गिरावट के साथ 21.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। गांधी ने कहा कि यूएस सीपीआई डेटा आने से पहले सोने की कीमतें 1,850-1,875 डॉलर प्रति औंस के सीमित दायरे में मजबूत होनी की उम्‍मीद की जा सकती है।

Posted By: Inextlive Desk