दिल्ली में सोना 100 रुपये महंगा हो गया जबकि चांदी का भाव स्थिर बना रहा। रुपये में कमजोरी से घरेलू बाजार में सोना तेज रहा।


नई दिल्ली (पीटीआई)। देश की राजधानी नई दिल्ली में सोमवार को सोने का भाव 100 रुपये उछल कर 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, मजबूत ग्लोबल रुख की वजह से घरेलू सराफा बाजार में भाव तेज रहे। पिछले कारोबारी सत्र में सोने का सौदा 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर किया गया।चांदी का रेट 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिरघरेलू सराफा बाजार में सोमवार को चांदी का रेट 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर स्थिर बना रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि सोमवार को दिल्ली के सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 100 रुपये उछल कर 60,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।इंटरनेशनल मार्केट में सोना 1,945 डाॅलर प्रति औंस
एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च एनालिस्ट वाइज प्रेसिडेंट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि एमसीएक्स में सोने का भाव कोमेक्स की तरह साइडवेज ट्रेंड में बना रहा। भाव के सपोर्ट में आंकड़ों का अभाव रहा। रुपये में कमजोरी तथा कच्चे तेल के भाव में उछाल की वजह से सोने का सौदा थोड़ तेज भाव पर किया गया। इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव उछल कर 1,945 डाॅलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी का रेट फिसल कर 24.17 डाॅलर प्रति औंस रह गया।मजबूत डाॅलर तथा यिल्ड से सोना एक माह के उच्च स्तर से नीचेमोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च सीनियर वाइज प्रेसिडेंट नवनीत दमाणी ने कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी न करने की उम्मीद से सोने के भाव में मजबूती आई। दरअसल यूएस बेरोजगारी दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि मजबूत डाॅलर तथा यिल्ड की वजह से सोने का भाव पिछले एक माह के उच्च स्तर से नीचे ही बना रहा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh