सोना खरीदने का मन बनाने वालों के लिए एक बार फिर खुशखबरी लौट आई है। बता दें कि बीते तीन दिनों से सोने में आ रही कमजोरी वैश्‍विक संकेतों व आभूषण विक्रेताओं की मांग अचानक घट गई है। शनिवार को मांग के इस तरह से घटने के कारण सोने और चांदी की कीमतों पर असर साफ देखने को मिला है।

ऐसी है जानकारी
अहम खबर ये है कि सोना एक महीने के उच्च स्तर से करीब 260 रुपये घटकर अब 26,990 रुपये हो गया है। सिर्फ सोना ही नहीं चांदी के भाव में भी कमी आई है। चांदी की कीमतों पर गौर करें तो इसमें भी 585 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के साथ चांदी अब 35,915 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई है।
ऐसा कहना है सर्राफा व्यापारियों का
सोना और चांदी की कीमतों में इस तरह से गिरावट को देखते हुए सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के अलावा मौजूदा स्तर पर ज्वैलरी व फुटकर विक्रेताओं की मांग घटने से मुख्यत बहुमूल्य धातुओं की कीमतें एक माह के उच्च स्तर से फाइनली नीचे आ गई है। इससे अब हो सकता है कि सोना और चांदी की खरीददारी में फिर से तेजी आ जाए।
ग्राहकों में बढ़ी खुशी
वहीं दूसरी ओर ग्राहकों का कहना है कि सोने और चांदी की कीमतों में ऐसी गिरावट ने उनको खुश कर दिया है। ऐसे में सबसे ज्यादा फायदे में रहेंगे वह लोग, जिनके घरों में कुछ दिनों बाद शादी-ब्याह होने वाला है। उनके लिए ये मौका सबसे पहले भुनाने वाला है।

inextlive from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma