गूगल ने आज अपने होमपेज पर एक रंगीन डूडल बनाया है जो बाउलिंग सिक्वेंस के 6 विभिन्न मुद्राओं को दिखा रहा है और यह भारत व ऑस्ट्रेलिया के झंडों के रंग में रंगा है.

गूगल की सलामी
गुरुवार को भारत व आस्ट्रेलिया के बीच हो रहे आइसीसी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए गूगल ने रंगीन डूडल बनाया है जिसमें भारत और आस्ट्रेलिया दोनों ही टीम को बड़ी खूबसूरती से उकेरा है. डूडल में दोनों ही टीम के खिलाडि़यों के बैकग्राउंड में राष्ट्रीय झंडे का रंग दिखाया है. इसके कैप्शन में- 'आस्ट्रेलिया एंड इंडिया गो हेड टू हेड इन द सेमीफाइनल्स' दिखा रहा है.

न्यूजीलैंड से भिड़ेगी विजेता टीम

आज के मैच का विजेता फाइनल्स में न्यूजीलैंड के साथ खेलेगा. गौरतलब है कि मंगलवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हराया था. फिलहाल सिडनी ग्राउंड पर खेला जा रहा दूसरा सेमीफाइनल बहुत खास बन चुका है. जब दो विश्व विजेता आपस में टकरा रहे हैं, तो वहां का माहौल ही कुछ अलग बन जाता है. इस मैच की पॉपुलैरिटी पहले ही चरम पर पहुंच चुकी है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिडनी क्रिकेट स्टेडियम की 70 परसेंट टिकटें भारतीय टीम के समर्थकों ने बुक करा ली है. ऐसे में यह माहौल काफी रोमांचकारी बन चुका है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari