आपका बच्‍चा स्‍कूल से कब निकला है और कहां गया है। यह सब घर बैठे ही पता लग जाएगा। गूगल ने फैमिली लिंक में नया अपडेट जारी किया है। जिसके जरिए आप बच्‍चों की एक्टिविटी पर नजर रख सकते हैं।


सैन फ्रांसिस्को (आईएएनएस)। गूगल ने फैमिली लिंक के लिए नए अपडेट की घोषणा की है, जो कई ऑप्‍शन के साथ सामने आया है। यह आपकी फैमिली को सेफ रखने में और मदद करेगा। इसमें सबसे काम का आपके बच्‍चों की सेफ्टी में किया गया बदलाव है। फैमिली एप को अपडेट करने पर उसमें एक 'लोकेशन टैब' नजर आएगा। जिसके जरिए बच्‍चों के माता-पिता मैप पर उनके लोकेशन को ट्रैक कर सकेंगे। जैसे कि आपका बच्‍चा स्‍कूल से निकलेगा या प्‍ले ग्राउंड जाएगा, आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा।

फैमिली लिंक वेब भी उपलब्‍ध
इसके अलावा, "हाइलाइट टैब" माता-पिता को बच्‍चों द्वारा यूज किए जाने वाले एप्‍स की भी जानकारी देगा। जिसमें स्‍क्रीन स्‍पेस और हाल ही में इंस्टॉल किए गए ऐप्स का स्नैपशॉट नजर आएगा। माता-पिता और बच्चों के लिए, फैमिली लिंक वेब पर भी उपलब्ध होगा। इससे माता-पिता ऑनलाइन सुविधाओं का उपयोग तब भी कर सकेंगे, जब वे अपने फोन से दूर हों या उनके पास ऐप न हो। इसके अतिरिक्त, "कंट्रोल टैब" माता-पिता को अलग-अलग डिवाइस या स्‍पेसिफिक ऐप के लिए स्क्रीन टाइम लिमिट निर्धारित करने और कंटेंट रिस्‍ट्रिक्‍शन की अनुमति देता है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari