गूगल अब आपकी जिदंगी को और आसान बनाने जा रहा है। इसके लिए गूगल ने एक नया एप लॉन्‍च किया है जिसकी मदद से आप जहां मन चाहें वहां छुट्टियां इंज्‍वॉय कर सकते हैं। आइए जानें और क्‍या-क्‍या खास है इस एप में...

Google Trips है नया एप
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Google Trips नाम का एक एप ला रही है। यह एप यूजर को छुट्टियां प्लॉन करने से लेकर बेहतर डेस्टिनेशन उपलब्ध करवाने में मदद करेगा। गूगल ने अपने ब्लॉग के जरिए इस बात की जानकारी दी है। गूगल का कहना है कि यह एप यूजर्स के जीमेल एकाउंट से उनके बारे में जानकारी लेगा, जिसके बाद आपकी जीमेल डाटा के बेसिस पर यूजर्स को पर्सनलाइज्ड ट्रैवल गाइड और प्लॉनर एप्लीकेशन मुहैया कराएगा। इस एप के जरिए आप जिस डेस्टिनेशन पर जाना चाहते हैं वहां की सारी जानकारी ले सकते हैं।

 


अब घूमना हुआ आसान
गूगल के अनुसार ट्रैवलिंग के शौकीनों के लिए यह एप काफी मददगार होगा। इसमें आप डे प्लॉन, रिजर्वेशन, होटल व रेस्टोरेंट आदि अनेक जरूरी चीजों की जानकारी आसानी से ले सकते हैं। Google Trips एप्लीकेशन एंड्रायड व आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। यूजर इसे प्ले स्टोर व एप स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। यह एप दुनिया के 200 सबसे खूबसूरत शहरों से जुड़ी ट्रैवलिंग की सारी इंफॉर्मेशन उपलब्ध करा देगा।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari