GORAKHPUR: बदमाशों पर ईनाम घोषित करते और बढ़ाते ही उनपर पुलिस का शिकंजा कसने लगा है। राजघाट पुलिस ने शातिर मोबाइल लुटेरे व 25 हजार ईनामी बदमाश संदीप निषाद को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि उसके अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस जल्द ही साथियों को भी गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पकड़ा गया बदमाश खोराबार थाने का वांछित है। वह खोराबार थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में काफी दिनों से फरार चल रहा था। गुरुवार को राजघाट एसओ सत्यप्रकाश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर बदमाश ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से कहीं भागने की फिराक में है। एसओ सत्यप्रकाश सिंह अपने हमराही फोर्स के जितेंद्र मौर्या, योगेश्वर पांडेय, अरविंद कुमार राय के साथ मौके पर पहुंच गए और घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

राह चलते लूटता था मोबाइल

पुलिस लाइंस में गुरुवार को एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि जनवरी महीने में राजघाट इलाके में एक मोबाइल लूट की घटना हुई थी। इस बीच इलाके में लगातार ऐसी कई घटनाएं हुई। इस मामले में पुलिस केस दर्ज कर लुटेरे की तलाश कर रही थी। इस बीच गुरुवार को पुलिस ने राह चलते लोगों के मोबाइल लूटने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी पहचान खोराबार इलाके के महेवा निवासी संदीप निषाद के रूप में हुई। एसपी सिटी ने बताया कि बीते दिनों एसएसपी शलभ माथुर ने बदमाश संदीप के ऊपर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

Posted By: Inextlive