सरकार ने एक बार फिर से यह साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट बंद करने की उनकी कोई योजना नहीं है। ट्रायल के तौर पर सरकार 5 शहरों में प्‍लास्टिक के 10 रुपये के नोट बाजार में उतारेगी। सरकार ने नोट जारी करने का कोई नियत समय नहीं बताया है।


केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का संसद में जवाबप्लास्टिक करेंसी जारी करने को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पी राधाकृष्णन ने बताया कि सरकार ने प्लास्टिक के नोट जारी करने की योजना बनाई है। ट्रायल के तौर पर सबसे पहले कोच्चि, मैसूर, जयपुर, शिमला और भुवनेश्वर में होगा। अभी सरकार ने ट्रायल की समयसीमा निर्धारित नहीं की है। एक सवाल का वित्त राज्य मंत्री संसद में जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने और काले धन पर चोट करने के लिए 9 नवंबर से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे।2000 से 500 रुपये का नोट 10 छोटा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट की लंबाई में 10 एमएम का अंतर रखा गया है। यह अंतर नोट की तत्काल पहचान के लिए रखी गई है। नोट हाथ में आते ही कोई भी आसानी से दोनों में अतर समझ सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है जिसमें 2000 रुपये के नोट बंद करने की बात हो। ध्यान रहे कि नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नये नोट को लेकर तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि 2000 रुपये का नोट सरकार कभी भी बंद कर सकती है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh