इंडियन बैंक ने 400 से ज्यादा पदों के लिए आवेदन मंगाएं हैं। इसके अलावा अन्य विभागाें ने भी खाली पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।417 पद, इंडियन बैंकPost : प्रोबेशनरी ऑफिसरAge : 20-30 सालQualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। अप्लाई करने से पहले ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 600Last date to apply : 27-08-2018For details : www.indianbank.in99 पद, बीएमआरसीएलPost : इंजीनियर, असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव इंजीनियरAge : 40 साल    Qualification : कंडीडेट्स के पास सिविल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 31-08-2018For details : www.english.bmrc.co.in/


38 पद, एएलआईएमसीओ, कानपुरPost : जनरल/असिस्टेंट मैनेजर, क्लर्क, अकाउंटेंट व अन्यAge : 55 सालQualification : कंडीडेट्स के पास ग्रेजुएशन/एमबीए/बीई/बीटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग/आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।

Application fees : रुपये 500Last date to apply : 10-09-2018For details : www.alimco.in/23 पद, ईएसआईसी, इंदौरPost : स्पेशलिस्टAge : 66 सालQualification : कंडीडेट्स के पास एमबीबीएस/मेडिकल में पीजी की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 20-08-2018For details : www.esic.nic.in/

Posted By: Satyendra Kumar Singh