ऑफिस से छुट्टी मिलने का इंतजार हर ऑफिस वर्कर को होता है। आराम करने के लिए वह वीकेंड का इंतजार करते है। सोचिए कैसा मजा आए जब आपको हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही काम करना पड़े और बाकि पांच दिन आराम। ऐसा एक देश में सही में हो रहा है। आप सोच रहे होगे की क्‍या मजाक है। ये मजाक नहीं जनाब सच है।

आराम का मामला है
दरअसल अमेरिका के वेनेजुएला शहर में सरकार ने ऐलान किया है कि ऑफिस में काम सिर्फ दो दिन ही होगा और बाकि पांच दिन आराम। आप सोच रहे होंगे की वहां के लोगों पर इतनी मेहरबानी क्यों। दरअसल वेनेजुएला में गहरा बिजली संकट आ गया है। इसकी वजह से ही वेनेजुएला सरकार ने यह कदम उठाया है। वहां के उपराष्ट्रपति एरिस्तोबुलो इस्तुरिज का कहना है कि जब तक बिजली संकट खत्म नहीं हो जाता है तब तक सिर्फ पांच दिन ही ऑफिस खुलेंगे। उन्होंने ये भी कहा है कि अगर बहुत ज्यादा जरूरी काम हो तो तीन दिन यानी कि बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार को ऑफिस जा सकते हैं।

किसी को खुशी तो किसी को गम
सरकार के इस ऐलान से कुछ ऑफिस वर्कर खुश है तो कुछ वर्कर अभी भी ऐसे हैं जिनको सातो दिन ऑफिस आना पड़ रहा है। बता दें कि वेनेजुएला में कुछ टाइम से काफी सूखा पड़ रहा है जिसके कारण बांधो का जलस्तर काफी नीचे चला गया है। इसकी वजह से बिजलीघरों में पानी कम पड़ रहा है। यहीं वजह है कि वहां पर बिजली संकट गहराया हुआ है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma