-यूपी लोक सेवा आयोग ने जारी किया साक्षात्कार का परिणाम

-12 अ1टूबर से 21 नव6बर तक करवाया गया था साक्षात्कार

-प्राविधिक शिक्षा वि5ाग के तहत हुई थी 5ार्ती प्रक्रिया

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश प4िलक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने एक और सीधी 5ार्ती का परिणाम जारी कर दिया है। आयोग ने प्रव1ता यांत्रिक अ5िायंत्रण की 144 पदों के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम जारी किया है। इसका विज्ञापन वर्ष 2014-15 में आया था। लेकिन साक्षात्कार में देरी के चलते 5ार्ती प्रक्रिया ल6बे समय तक लंबित रही।

1016 अ5यर्थी हुए थे शामिल

आयोग की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में कहा गया है कि प्राविधिक शिक्षा वि5ाग (डिप्लोमा से1टर) के अन्तर्गत गवर्नमेंट पालिटे1िनक कॉलेजेस में 5ार्ती के लिए इसका साक्षात्कार बीते 12 से 31 अ1टूबर और 01 नव6बर से 21 नवंबर के बीच करवाया गया था। जिसमें कुल 1437 अ5यर्थियों को शामिल होना था। लेकिन 1016 अ5यर्थी ही शामिल हो पाए थे। इसमें 72 पद जनरल, 39 पद यूपी के ओबीसी, 30 पद यूपी के एससी एवं 03 पद यूपी के एसटी वर्ग के अ5यर्थियों के थे। वहीं इसमें क्षैतिक आरक्षण के तहत यूपी की महिला अ5यर्थियों के 28 पद, डीएफएफ हेतु 02 पद तथा दिव्यांगों हेतु 04 पद आरक्षित थे।

Posted By: Inextlive