वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच होगा चार दिवसीय अनुष्ठान

राज्यपाल करेंगे कुंभाभिषेक का शुभारंभ, मुख्यमंत्री करेंगे समापन

PRAYAGRAJ: संगम किनारे त्रिवेणी बांध पर कांची काम कोटी के परमाचार्य स्वामी चंद्रशेखरेंद्र द्वारा स्थापित आदिशंकर विमान मंडपम का चार दिवसीय कुंभाभिषेक महोत्सव गुरुवार से शुरू होगा। इसमें वैदिक रीति-रिवाज, पूजन व मंत्रोच्चारण के बीच मां कामाक्षी, भगवान वेंकटेश्वर व भगवान योगसहस्त्रलिंग की आराधना की जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल रामनाइक के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे।

16 वर्ष में हुई थी स्थापना

बुधवार को ट्यूरिस्ट बंगलों में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुंभाभिषेकम महोत्सव के संयोजक राकेश कुमार शुक्ला, कांची मठ के वाराणसी शाखा प्रमुख सुब्रमण्यम शास्त्रीमनी, आदि शंकर विमान मंडप का जीर्णोद्धार कराने वाले आईएएस ऑफिसर की पुत्री सीआर गायत्री आंध्रा कैडर की रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर आदि मौजूद रहे। राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 1934 में परमाचार्य स्वामी चंद्रशेखरेंद्र सरस्वती महाराज ने प्रयाग में चातुर्मास्य व्रत किया था। इसके बाद 1962 में त्रिखंडीय विमान मंडप का निर्माण हुआ। 1986 में मंदिर का निर्माण हुआ। 32 वर्ष बाद आदि शंकर विमान मंडपम का जिर्णोद्धार कराया गया है। जिसे नौ लखा मंदिर भी कहा जाता है।

वैदिक रीति से होगा पूजन

आंध प्रदेश की रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर सीआर गायत्री ने कहा कि आदिशंकर विमान मंडपम का चार दिवसीय कुंभाभिषेकम दो चरणों में सुबह 8 से 12 वैदिक रीति से होगा। इसको साउथ इंडिया के ब्राह्माण करेंगे। शाम को पांच से सात सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें देश के जाने-माने कलाकार शामिल होंगे।

राज्यपाल करेंगे उद्घाटन

संयोजक राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि 29 नवंबर को राज्यपाल राम नाइक कुंभाभिषेकम का उद्घाटन करेंगे। 30 नवंबर को केंद्रीय राज्य मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मौजूद रहेंगे। एक दिसंबर को केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा मौजूद रहेंगे। वहीं दो दिसंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समारोह का समापन करेंगे।

Posted By: Inextlive