Jamshedpur : फ्राइडे को ग्रेजुएट कॉलेज की साइंस की 50 स्टूडेंट्स के ग्रुप ने नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेट्री विजिट किया. ये सभी स्टूडेंट्स और उनके साथ गए टीचर्स स्टूडेंट-फैकल्टी ट्रेनिंग एंड मोटिवेशन प्रोग्राम के तहत वहां पहुंचे.

ग्रेजुएट की स्टूडेंट्स पहुंचीं NML
फ्राइडे को ग्रेजुएट कॉलेज की साइंस की 50 स्टूडेंट्स के ग्रुप ने नेशनल मेटालर्जिकल लेबोरेट्री विजिट किया। ये सभी स्टूडेंट्स और उनके साथ गए टीचर्स स्टूडेंट-फैकल्टी ट्रेनिंग एंड मोटिवेशन प्रोग्राम के तहत वहां पहुंचे। इस मौके पर प्रोग्राम के को-ऑर्डिनेटर और एनएमएल के चीफ साइंटिस्ट डॉ एनजी गोस्वामी ने कंट्री में साइंस के डेवलपमेंट के बारे में डिटेल से बताया। उन्होंने साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बारे में बताया। स्टूडेंट्स से खुद में लीडरशिप क्वालिटी डेवलप कर सोसायटी के जरूरतमंद लोगों की हेल्प करने की बात भी उन्होंने कही।

Students को बहुत कुछ देखने को मिला
एनएमएल विजिट करने पर स्टूडेंट्स को लैब में काफी कुछ देखने और सीखने को मिला। प्रजेंटेशन, लाइव डिस्कशन और प्रैक्टिकल डेमोंट्रेशन और लैब के कुछ खास यूनिट विजिट करने का मौका स्टूडेंट्स को मिला। स्टूडेंट्स की टीम में शामिल दीप्ति ने कहा कि लैब विजिट करने के बाद उनकी सोच काफी बदली है और वे अब साइंस रिसर्च में अपना कॅरियर बनाने के बारे में सीरियसली सोच रही हैं। पूजा का कहना था कि उन्होंने बुक्स में काफी कुछ पढ़ा था पर इतने बड़े और शानदार लैब में प्रैक्टिकल देखने का मौका पहली बार मिला।

 

Report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive