जीएसटी लागू होने के बाद आपकी पसंदीदा कारें मंहगी होने जा रही हैं। आल्‍टो डिजायर जैसी छोटी कारें खरीदने पर आपकी जेब पर अतिरिक्‍त बोझ पड़ेगा। वहीं बड़ी और लग्‍जरी गाड़ियों की खरीदारी सस्‍ती हो जाएगी। आइए जानें और कौन-कौन हो रही सस्‍ती या मंहगी....


2 परसेंट मंहगी होंगी छोटी कारेंजीएसटी काउंसिल ने तो रेट तय किया है। उसके अनुसार, सभी तरह की कारों पर 28 परसेंट का यूनिफॉर्म टैक्स रेट लेगा। जिसमें बड़ी और छोटी दोनों कारें शामिल हैं। इसके अलावा इन कारों पर 1 परसेंट से लेकर 15 परसेंट तक का सेस भी लगाया जाएगा। अभी तक छोटी कारों में 12.5 फीसदी एक्साइज ड्यूटी और 12.5 से 14.5 फीसदी वैट लगता है। प्रस्तावित 28 फीसदी जीएसटी के साथ अगर 1 से 3 फीसदी सेस जोड़ लिया जाए, तो छोटी कारों पर कुल टैक्स 29 से 31 फीसदी हो जाएगा। यानी कि पहले से कारों की कीमतों में एक से दो फीसदी का इजाफा हो जाएगा।एसयूवी कारें हो जाएंगी सस्ती :


एसयूवी कारों में अभी तक 55 फीसदी टैक्स लगता था। जिसमें कि 30 परसेंट तक एक्साइज ड्यूटी और बाकी अन्य कर शामिल थे। लेकिन जीएसटी आने के बाद इन्हीं कारों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ 15 फीसदी का सेस लगेगा। ऐसे में कुल टैक्स 43 फीसदी हुआ, जोकि पहले से 12 फीसदी कम है। ऐसे में एसयूवी कारें पहले से कम कीमतों में बिकेंगी।ये मौजूदा कीमते हैं। जीएसटी लगने के बाद इनकी कीमतों में 12 फीसदी तक गिरावट आएगी।

हुंडई क्रेटा (कीमत - 9.15 से 14.41 लाख)महिंद्रा एक्सयूवी (कीमत - 11.58 से 16.53 लाख)महिंद्रा बोलेरो (कीमत - 6.47 से 8.94 लाख)महिंद्रा स्कॉर्पियो (कीमत - 9.04 से 14.61 लाख)टोयोटा फॉर्च्यूनर (कीमत - 26.6 से 28.2 लाख)फोर्ड एंडेवर (कीमत - 25.49 लाख)

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari