गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर करीब 977 उम्‍मीदवार उतरे हैं। खास ब‍ात तो यह है क‍ि इस बार चुनाव में बड़ी संख्‍या में करोड़पत‍ि उम्‍मीदवार हैं। करीब 198 उम्‍मीदवार ऐसे हैं ज‍िनकी संपत्‍त‍ि 1 करोड़ से ऊपर है। वहीं कुछ उम्‍मीदवार ऐसे भी हैं ज‍िनकी संपत्‍त‍ि जीरो है। ऐसे में आइए आज यहां पढ़ें 3 सबसे करोड़पत‍ियों और शून्य संपत्‍त‍ि वाले उम्‍मीदवारों के बारे में...


इंद्रनील राज्यगुरुपहले चरण के चुनाव में करोड़पति उम्मीदवार में राजकोट वेस्ट सीट से कांग्रेस के इंद्रनील राज्यगुरु का नाम है। उनकी कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रुपये है। खास बात तो यह है कि इनका मुकबला भाजपा के मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रुपाणी से है। रुपाणी की आय 9.08 करोड़ रुपये ही है। धनजी भाई पटेल तीसरे करोडप़ति सदस्य के रूप में इस लिस्ट में वधवान सीट से बीजेपी उम्मीदवार धनजी भाई पटेल हैं। इनकी कुल संपत्ति 113.47 करोड़ रुपये है। प्रकाश उनादकटवहीं सबसे खास मजेदार बात तो यह है कि इनमें शून्य संपत्ति वाले भी कुछ उम्मीदवार हैं। इसमें सबसे पहला पहला नाम पोरबंदर के स्वतंत्र उम्मीदवार प्रकाश उनादकट का है। रफिक हुसैन
इस लिस्ट में दूसरा नाम सोमनाथ के स्वतंत्र उम्मीदवार रफिक हुसैन हैं। रफिक हुसैन ने घोषण पत्र में साफ जाहिर किया है कि उनके पास चल-अचल  कोई संपत्ति नहीं है।LIVE Gujarat Election 2017: 89 सीटों पर आज भाग्य आजमाएंगे 977 उम्मीदवार, ये चेहरे माने जा रहे मजबूत दावेदार

Posted By: Shweta Mishra