छोटे बजट वाले प्रोजेक्ट्स का सपोर्ट करके बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली ऑस्कर विनिंग प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने अपने पहले बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट का एक गाना लॉन्च करने के लिए पूरा एयरक्राफ्ट ही बुक कर लिया।


मुंबई (मिड-डे)। अपने इंडिपेंडेंट वेंचर्स की सक्सेस से प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने बॉलीवुड को यह दिखा दिया है कि छोटे बजट की मूवीज भी खूबसूरत हो सकती हैं। हालांकि, इंडिया में 'इंडी सिनेमा' की चैंपियन मानी जाने वाली गुनीत अब धीरे-धीरे बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट्स की तरफ रुख कर रही हैं और वह इसे एक नैचुरल मूव मानती हैं। यह प्रोड्यूसर सुरराई पोटरु नाम की एक तमिल मूवी को बैक कर रही है, जो 'एयर डेक्कन' के फाउंडर जीआर गोपीनाथ पर बेस्ड है और इसमें सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में दिखेंगे।बच्चों ने की 'बोइंग 737' की सवारी
इंटरेस्टिंग बात यह है कि हाल ही में इस प्रोजेक्ट के मेकर्स ने एक गाना लॉन्च करने के लिए पूरा एयरक्राफ्ट हायर कर लिया था। इसके बारे में बताते हुए गुनीत का कहना था, 'हमने कुछ दिन पहले अपना पहला गाना बीच हवा में लॉन्च किया था। हम चेन्नई में 100 अंडरप्रिविलेज्ड बच्चों को अपने साथ बोइंग 737 की सवारी पर ले गए थे।' उन्होंने बताया कि क्योंकि यह मूवी इंडिया में 'लो-कॉस्ट एविएशन' की शुरुआत करने वाले शख्स पर बेस्ड है, इसलिए इसका बड़ा हिस्सा एक असली एयरक्राफ्ट में शूट किया गया।हिंदी वर्जन की भी चल रही है प्लानिंग


जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने अपने पहले बड़े बजट वाले प्रोजेक्ट के लिए एक तमिल मूवी को क्यों चुना तो गुनीत ने बताया कि अप्रैल में रिलीज होने जा रही इस मूवी का बॉलीवुड रीमेक भी उनकी प्लानिंग का हिस्सा है। उनके मुताबिक, 'हमने यह कहानी सुनाने के लिए इसके राइट्स हासिल किए, मटीरियल तैयार किया और सूर्या को अप्रोच किया, जो तुरंत इसका हिस्सा बन गए। तमिल और तेलुगू सिनेमा भी बॉलीवुड जितना बड़ा है। अब जब यह मूवी जल्द रिलीज होने वाली है तो मैं इसका हिंदी वर्जन भी बनाना चाहूंगी।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari