JAMSHEDPUR : एक्सप्रेस ट्रेन के आगे-आगे मालगाडि़यों के परिचालन के कारण रविवार की सुबह आधा दर्जन ट्रेन टाटानगर स्टेशन दो से तीन घंटे विलंब से पहुंची। इतना ही नहीं इन मालगाडि़यों के कारण ही ट्रेन संख्या 13288 राजेंद्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस आधे घंटे तक जुगसलाई फाटक के पास ही खड़ी रही। क्योंकि आगे लाइन में मालगाड़ी का परिचालन हो रहा था। जिसके कारण यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन अपने निर्धारित समय सुबह आठ बजे की जगह 9.20 बजे टाटानगर स्टेशन सवा घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेन संख्या 18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रविवार की सुबह 6.35 बजे की जगह तीन घंटे विलंब से 9.20 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 13301 स्वर्णरेखा धनबाद-टाटा एक्सप्रेस का टाटानगर स्टेशन 11.25 बजे की जगह दो घंटे विलंब से डेढ़ बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची।

परिचालन एक घंटे देर से हुआ

ट्रेन संख्या 13511 टाटा-आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन टाटानगर स्टेशन से दोपहर एक बजे की जगह एक घंटे विलंब से दो बजे हुआ। ट्रेन संख्या 13512 आसनसोल-टाटा साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 12.25 बजे की जगह एक घंटे विलंब से 1.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। फिर इसी ट्रेन को 13511 टाटा-आसनसोल बनाकर दो बजे इसका परिचालन टाटानगर से किया गया।

21 से 29 मार्च रद रहेंगी बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली ट्रेन नंबर 22843 व 22844 बिलासपुर पटना सप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 21 से 29 मार्च तक रद्द रहेगा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार दानापुर रेल मंडल के किउल स्टेशन में 22 मार्च से 2 अप्रैल तक नन इंटरलॉ¨कग का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण रेलवे ने ट्रेन नंबर 22844 पटना बिलासपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 22 व 29 मार्च को रद कर दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 22843 बिलासपुर पटना सप्ताहिक एक्सप्रेस का परिचालन 21 व 28 मार्च को रद रहेगा।

Posted By: Inextlive